Drop Servicing : बिना कोई काम करे महीने के 50000 कैसे कमाए ?

बिना कोई काम करे महीने के 50000 कैसे कमाए ? : आज के टाइम पर अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको काम तो करना पड़ेगा | लेकिन स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ को काम करना थोडा मुश्किल हो सकता है | इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाये है जिसमे आप बिना कोई काम करे महीने के 50,000 से 1,00,000 आसानी से कमा सकते है |

Drop Servicing Kya Hai ?

Drop Servicing एक मॉडर्न बिज़नस है जिसमे आपको बिना काम करे पैसे मिलते है | इसमें आप किसी सर्विस प्रोवाइडर से सर्विस लेकर अपने कस्टमर को वह सर्विस प्रोवाइड करते है , और उसमे अपना commission कमा लेते है | इसमें आपको किसी तरह की स्किल्स की जरुरत बिलकुल नहीं होती | आपको बस कस्टमर से आर्डर लेकर किसी और से वह आर्डर पूरा करवाना होता है |

Drop Servicing कैसे काम करता है ?

Drop Servicing करने के 3 स्टेप्स है | उन्हें इस्तेमाल करके आप बिना कुछ काम करे पैसा कमा सकते है |

  1. Service Provider खोजे : अगर आपको Drop Servicing करनी है तो आपको सबसे पहले एक Service Provider खोजना होगा जिससे आप अपने काम करवा सकते है |
  2. Customer खोजे : आपको अपने बिज़नस के लिए कस्टमर खोजने होंगे जिन्हें कोई सर्विस चाहिए | आप कस्टमर्स सोशल मीडिया से आसानी से खोज सकते है |
  3. Service Provider से काम करवाना : जब आपके पास कस्टमर हो तो जो कस्टमर की जरुरत की हिसाब से आपको अपने service provider से काम करवा लेना है |

टिप : आपको हमेशा कस्टमर से service provider की कीमत से ज्यादा कीमत लेनी है जिसमे आपको अपनी margin भी जोडणी है |

Drop Servicing के फायदे :

Drop Servicing के बोहोत सारे फायदे है जैसे,

  1. आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है |
  2. आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते है |
  3. इसमें रिस्क बोहोत ही कम होता है |
  4. आप अपने हिसाब से इसे कर सकते है, क्योकि आपको इसमें डेली specific टाइम देने की जरुरत नहीं है |
  5. आप इसे बड़ी लेवल पर भी कर सकते है | मतलब आप एक Drop Servicing agency भी बना सकते है |

Drop Servicing के नुकसान :

  1. कम मुनाफा :  Drop Servicing मैं आपको बोहोत ही कम प्रॉफिट होता है क्योकि आपको अपना प्रॉफिट सर्विस प्रोवाइडर से भी शेयर करना होता है |
  2. Competition : Drop Servicing मैं आज के टाइम बोहोत ही ज्यादा Competition हो चुकी है जिससे आपको कस्टमर मिलने मैं थोड़ी मुश्किल हो सकती है |

Drop Servicing कैसे शुरू करे ?

  1. Niche चुने : आपको Drop Servicing करने के लिए अपनी एक Niche चुने जिसमे आपको काम करना है | Niche मैं काम करने से आपके बोहोत फायदे होंगे जैसे की आपकी एक स्पेशलिटी बनेगी जो आपको कस्टमर लाने मैं मदद करेगी |
  2. Service Provider खोजे : अपने बिज़नस की सेवाओ के लिए आपके पास एक अच्छा Service Provider होना बोहोत जरुरी है जो आपके बिज़नस के सभी काम कर सके | आप उसे ऑनलाइन या अपने आसपास से ढूंड सकते है |
  3.  Website / Social Media Page बनाये : अपनी सेवाओ को प्रमोट करने के लिए आपको एक वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज होना बोहोत जरुरी है |जहा पर आप अपनी सेवाओ का प्रचार कर सकते है जिससे आप नए कस्टमर्स से जुड़ सकते है |

Drop Servicing के लिए niche

Drop Servicing के लिए कुछ बहरीन niche है | हमने आपके लिए कुछ niche दिए है |

  • content writing
  • web design
  • social media marketing
  • graphic design

इस आर्टिकल मैं आपने देखा की आप बिना कुछ काम करे पैसे कैसे कमा सकते है | तो अगर आपको यह आर्टिकल थोडा भी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

Releted :

Mobile App से पैसे कमाने के 3 तरीके

बिना investment के daily Rs.500 कमाओ

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye?

Hello i am admin of this site, you can contact me easily by going to contact us page, i will reply you as soon as possible....

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Drop Servicing : बिना कोई काम करे महीने के 50000 कैसे कमाए ?”

Leave a Comment