Paytm FASTag कैंसिल कैसे करें? यहां जानिए सबसे आसान तरीका |
Paytm को लेकर काफी लोगो मैं confusion है की Paytm का इस्तेमाल वह कर सकते है या नहीं क्योकि RBI की Guidelines के तहत यह कहा गया है की Paytm bank 29 February से काम करना बंद कर देगी, और paytm payment bank मैं जो पैसे होंगे उनका क्या होगा इसका Clearification देने मैं Paytm लगा हुआ है, लेकिन इस Post मैं हम आपको बताएँगे की अगर आपने Paytm Payments Bank का FasTag issue करवाया है तो उसका क्या करना है और उसे deactivate कैसे करना है ये आपकी मर्ज़ी होगी की उसे रहने देना है या deactivate करना है, तो जुड़े रहे इस blog के साथ|
बोहोत लोगो को ये दिक्कत आ रही है की अगर उन्हें Paytm Fastag को cancel करना है तो paytm के app मैं उसका कोई भी option नहीं है| ऐसे मैं अगर आपको Paytm Fastag cancel करना है तो कैसे करेंगे आयिए जानते है| आपके जानकारी के लिए बता दे की 29 February से paytm payment bank काम करना बंद कर देगा, और जो fastag paytm issue करती है वो paytm payment bank का ही होता है, तो जाहिर सी बात है fastag पर असर पड़ेगा ही|
इस चीज़ पे paytm ने यह clearification दिया है की Paytm Fastag जो है वह पहले के जैसा काम करता रहेगा, paytm दुसरे बैंक के साथ tieup करेगा और fastag service जारी रखेगा|
हम आपको एक लिंक provide करेंगे जो आपको सीधे Paytm Fastag Cancel पेज पे redirect करेगा जो की paytm app मैं ही redirect करेगा और वहा से आप अपना Paytm Fastag cancel करवा सकते है, और उसमे जितने भी पैसे पड़े है और जो भी security amount पड़ा है वो आपको बैंक अकाउंट मैं मिल जायेगा, लेकिन आपको बता दे paytm अभी भी fastag issue कर रहा जैसे ही paytm के app मैं जायेंगे तो वहा पे आप नया fastag ले सकते है, लेकिन वह fastag paytm payment bank का ना होक HDFC bank है, तो यहाँ पे यह दिख रहा है की paytm fastag के लिए HDFC bank के साथ partnership कर रहा है|
Paytm Fastag deactivate Link:- https://www.m.paytm.me/tclo
जैसे ही आप इस लिंक पे click करेंगे तो ये आपको Paytm app पे redirect करेगा, जहा पे आपको deactivate करने का reason पुचा जायेगा उसमे कुछ reason already दिखेंगे और निचे other का option होगा जिसपे क्लिक करके आप अपना reason बता सकते है और close fastag का option दिखेगा जिससे आप paytm fastag को close कर सकते, close करते ही आपको message आएगा की आपका paytm fastag बंद होने वाला है|
यह steps follow करके आप अपना paytm fastag बंद करवा सकते है, अगर यह blogpost आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे|
| धन्यवाद |
Also Read :-
Nothing Phone (2a) Render leaked | Nothing Phone (2a) बिना Glymph interface के आयेगा|
3 thoughts on “Cancel Paytm FASTag in a Snap: यहां जानें सबसे आसान तरीका! 🚀”