Capcut Video Editor App तो आप जानते ही होंगे लेकिन इस app से पैसे कैसे कमाते है यह आप नहीं जानते होंगे तो आज हम इस ब्लॉग मैं हम आपको Capcut Video Editor App से पैसे कैसे कमाए |
Capcut Video Editor App एक विडियो एडिटिंग app है जिससे आप अच्छी क्वालिटी के विडियो एडिट कर सकते है | अगर आप एक student, Housewife या side-income कमाना चाहते है तो आप Capcut Video Editor App से आसानी से कमा सकते है |
Capcut Video Editor App क्या है ?
Capcut एक मोबाइल विडियो एडिटिंग app है, जिसमे आप professional level की video editing कर सकते है| जैसे आप computer software से विडियो एडिटिंग कर सकते है ठीक उस level की विडियो एडिटिंग आप Capcut app से कर सकते है|
सबसे बढ़िया बात तो ये है की आप इस app बड़ी आसानी से अपने किसी भी मोबाइल मैंआसानी से और free मैं use कर सकते है| लेकिन यह app आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा आप यह app मेरे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है|
Capcut Download Link: https://capcut.en.softonic.com/download
Capcut Video Editor App से पैसे कमाने के लिए आप क्या करें?
Capcut Video Editor App से पैसे कमाने के लिए आप निचे दिए गए काम कर सकते है, जो आप बिना इन्वेस्टमेंट के कर सकते है|
1. Video Editing की services दे कर
आजकल बोहोत से लोग video content बनाने लगे है, और विडियो एडिट करने मैं टाइम बोहोत लगता है, तो वो लोग अपने लिए विडियो एडिटर्स काम पे रखते है, और हर विडियो जो एडिट करने के लिए देते है उसके एडिटर को पैसे देते है|
तो आप youtube पे ऐसे creators ढूंड सकते है जिनकी एडिटिंग अच्छी नहीं है और उनके फिर भी अच्छे views आ रहे है, आप उनको आपके कुछ अच्छे edited वीडियोस mail पे सेंड करके काम मांग सकते है| अगर उन्होंने आपसे काम करवाने का मान गए तो आप उनके लिए विडियो एडिट करोगे और उसके वो आपको पैसे देंगे|
आगे जा कर जब आपके पास बोहोत क्लाइंट्स हो जायेंगे तब आप video editing agency बना सकते है जिसमे आप video editors रख सकते है जो आपके लिए काम करेंगे|
2. खुद का Youtube channel चालू कर के
अब आपको video editing तो आती है तो आप video editing youtube पे विडियो बनके सिखा सकते हो, और जब आपके अच्चेखासे subscribers हो जाये तो आप paid course बनके उससे पैसे कमा सकते है|
अगर आपके पास कोई और skill है तो उसका भी विडियो बनके आप youtube पे upload कर सकते है, और editing तो आपको आती है |
3. Online course and tutorial बना के
पहले ही हमने देखा है की आप को एडिटिंग तो आती है, तो आप वही एडिटिंग दुसरो को सिखा सकते है, इसके लिए आपको video editing के tutorials record करने है और उसके लिए एक अच्छासा ad बनके paid ads रन करने है जिससे आप पैसे कमा सकते है|
4. Ads Company मे काम कर के
market मैं बोहोत सारी digital marketing companies है जिनके पास बड़ी बड़ी कंपनिया अपने लिए advertisment बनाने के लिए आती है
अगर आपको ऐड बनाने आ गए तो बहुत सारी जो डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जो वीडियो एड बनाने का काम करती है आप उनके साथ जोड़कर वीडियो एडिटिंग मदद से ऐड बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं.
यहां पर आपको job भी मिल सकती है या फिर आप प्रोजेक्ट बेसिस भी काम कर सकते है लेकिन आप इस तरह से बहुत पैसे कमा सकते हैं.
Conclusion
तो इस article मैं हमने देखा की capcut Video Editor App से पैसे कैसे कमाए? अगर आपको कोई और topic पे blog चाइये तो हमे कमेंट्स मैं जरुर बताये हम आपकी जरुर मदद करेंगे|
Also Read :