Site icon Rang Updates

ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ? | क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ?

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ? क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप यह सोच रहे है की उस क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ? तो आप बिलकुल ठीक जगह आये है क्योकि आज हम आपको बताएँगे की आप अपने ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ? देखिये क्रेडिट कार्ड एक financial tool है और आप इससे directly बोहोत ज्यादा पैसा तो नहीं कमा सकते लेकिन आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके indirectly बोहोत ज्यादा पैसा कमा सकते है |

Credit Card क्या होता है ?

Credit card बैंक का financial tool होता है जिससे बैंक आपको Pre-approved loan देता है | अब आप पूछेंगे की यह Pre-approved loan क्या होता है ? तो आपको बता दे की जब आपके पास पैसे नहीं है और आपको पैसो की जरुरत हो तब आप बैंक के पास जायेंगे और लोन के लिए apply करेंगे फिर बैंक आपका लोन approve करेगा इसके लिए बोहोत समय लगता है इस जगह अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड होता तो आप झट से उसका उपयोग करके अपनी जरुरत पूरी कर सकते थे और यह सब खर्चा जो होता है वह आपको EMI के रूप मैं देना होता है | इसका मतलब आपने लोन तो लिया लेकिन उसके लिए अप्लाई नहीं किया | क्रेडिट कार्ड एक तरह का कार्ड ही होता है जिसे आप किसी भी दूकान या मॉल मैं स्वाइप कर सकते है |

ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ?

ICICI Credit Card से पैसे कैसे कमाए ?

ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के बोहोत सारे तरीके है जिनसे आप बोहोत सारा पैसा कमा सकते है लेकिन यह सब तरीके indirect है क्योकि आप directly क्रेडिट कार्ड से इतना ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते |

इसलिए हमने आपके लिया 5 चुनिंदा तरीके लाये है जिनसे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है |

ALSO READ:

Gemini AI : Gemini AI से पैसे कैसे कमाए ?

 Instagram caption Writer बन के पैसे कमाए?

  1. Online Shopping से : क्रेडिट कार्ड खास शॉपिंग करने के लिए ही बनाया गया था ताकि आप अपनी मनपसंद चीज़ पैसा न होने के बावजूद भी खरीद सके | और आज के ज़माने में online shopping का craze तो आसमान छु रहा है | इसी को ध्यान मैं रख कर बोहोत सारी क्रेडिट कार्ड कंपनिया अपने क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स लगाती है की अगर आपने उनके क्रेडिट कार्ड से कुछ भी ख़रीदा तो उसके बदले वह आपको कुछ डिस्काउंट या कैशबैक देती है | Amazon, Flipkart जैसे वेबसाइट पर ICICI क्रेडिट कार्ड पर तो Rs.1000 तक का डिस्काउंट तक मिल जाता है |
  2. EMI Facility : ICICI क्रेडिट कार्ड आपको एक फैसिलिटी देता है जिसे हम EMI फैसिलिटी कहते है , इसका मतलब जब आपको कोई बड़ी चीज़ लेनी होती है और आप उस चीज़ को क्रेडिट कार्ड से लेते है तो उन् पैसो को लौटाने के वक्त आप उन्हें छोटी छोटी installments मैं लौटा सकते है | इसका इस्तेमाल आप किसी बिज़नस को शुरू करने के लिए कर सकते है | अगर आपके पास बिज़नस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है और आपको पता है की आप इस बिज़नस से बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते है तो उस वक्त आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बिज़नस शुरू कर सकते है और उस बिज़नस से क्रेडिट कार्ड लोन वापिस कर सकते है और उस बिज़नस से बोहोत ज्यादा पैसा कमा सकते है | सबसे अच्छी बात तो यह है की ICICI क्रेडिट कार्ड आपसे कोई ब्याज भी नहीं लेता |
  3. Credit Card Rewards : ICICI क्रेडिट कार्ड आपको उसका क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक भी देता है | जब आपने कुछ चीज़ ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदी और उसके पैसे last date से पहले वापिस कर दिए तो आपको कुछ रिवार्ड्स या कैशबैक मिलता है ऐसे करके आप बोहोत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोडा बोहोत पैसा कमा सकते है |
  4. Equity Shares लेकर : अगर आपको शेयर मार्किट की जानकारी होगी तो आपको यह तो पता होगा की शेयर मार्किट से करोडो कमाए जा सकते है लेकिन उसके लिए उतना इन्वेस्टमेंट भी होना चाहिए | तो आप वह इन्वेस्टमेंट क्रेडिट कार्ड से उठा सकते है और उस पैसे को शेयर मार्किट मैं कुछ अच्छे शेयर्स ले सकते है , और जब उन शेयर्स की कीमत बढ़ जाये तो आप उसे बेच कर बड़ा प्रॉफिट कमा सकते है | लेकिन यह ध्यान मैं रखिये शेयर मार्किट हर किसी के लिए नहीं है और शेयर मार्किट मैं रिस्क भी बोहोत होता है |
  5. Business शुरू करके : ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप किसी बिज़नस को शुरू करने के लिए कर सकते है | अगर आपके पास बिज़नस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है और आपको पता है की आप इस बिज़नस से बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते है तो उस वक्त आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बिज़नस शुरू कर सकते है और उस बिज़नस से क्रेडिट कार्ड लोन वापिस कर सकते है और उस बिज़नस से बोहोत ज्यादा पैसा कमा सकते है | सबसे अच्छी बात तो यह है की ICICI क्रेडिट कार्ड आपसे कोई ब्याज भी नहीं लेता |

तो आपने देखा की आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Rewards, cashback, business इन् तरीको से पैसा कमा सकते है | और अगर इसका अच्छे से इस्तेमाल करके आप बोहोत सारा पैसा कमा सकते है |

FAQ :

क्या ICICI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

जी हां, आप ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैश मैं निकाल सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ charge देना पड़ता है |

क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?

हां क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से एक अच्छी सुविधा है जिसका उपयोग आपको जरुर करना चाहिए |

Exit mobile version