क्या मैं canva से पैसे कमा सकता हूँ ? हा, बिलकुल आप canva से पैसे कमा सकते है | canva से पैसे कमाने के बोहोत से तरीके है जिनके बारे मैं आज हम इस आर्टिकल मैं बात करेंगे इसलिए इस आर्टिकल के साथ बने रहे , और ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए visit RangUpdate.com
Canva क्या है ?
canva एक Free Graphics Designing Tool है जिसकी मदद से आप बोहोत आसानी से सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन, इन्फोग्राफिक्स, और बहुत कुछ बड़ी आसानी से बना सकते है, और इसके लिए आपको कोई ज्यादा ट्रेनिंग की जरुरत भी नहीं है | आप Youtube पर tutorials देखकर आसानी से canva सिख सकते है |
Canva क्यों बाकीयों से अलग है ?
canva का user interface इतना आसान है की आप अगर इसे किसी begineer को भी दे देंगे वह भी आसानी से इसकी मदद से graphic design सिख सकता है | canva का सबसे अच्छा feature है इसके premade templates | समझ लीजिये आपको एक YouTube Thumbnail बनाना है, तो आप सोचेंगे की इसके लिए तो ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग आणि चाहिए लेकिन Canva मैं आपको premade templates मिल जाते जिनको आप थोड़े बोहोत एडिट करके एक बढ़िया thumbnail बोहोत ही कम समय मैं बना सकते है |
Canva के कुछ ऐसे features भी है जिनकी वजह से canva एक बेहतरीन tool बन जाता है | जैसे की,
- Simple To Use : भले ही आपको ग्राफ़िक्स डिजाईन मैं कोई experience नहीं हो फिर भी आप canva को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसका User-Interface बोहोत ही simple बनाया गया है |
- Premade Templates : Canva का सबसे बढ़िया फीचर मतलब इसकी premade templates की library जहा से आप किसी भी तरह के टेम्पलेट को एडिट करके बोहोत ही अच्छा ग्राफ़िक बना सकते है |
- Premium Features : Canva मैं आपको कुछ features Paid मिलते है इसका मतलब इन् features का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ charge देना पड़ेगा, लेकिन यह features आपकी ग्राफ़िक मैं चार चाँद लगा देंगे |
Canva से पैसे कैसे कमाए ?
Canva से पैसे कमाने के बोहोत से तरीके है उनमे से कुछ तरीके हमने इस आर्टिकल मैं बताये है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर देखे | Canva पैसे कमाने के लिए एक बोहोत ही अच्छा Tool है जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपये भी कमा सकते है | निचे हमने कुछ ऐसे ही तरीके बताये है जिनका इस्तेमाल करके आप Canva से पैसे कमा सकते है |
1. Freelancing करके :
Canva से पैसे कमाने का एक बोहोत ही इस्तेमाल मैं लिया जाने वाला तरीका मतलब फ्रीलांसिंग | इसके लिए आपको किसी भी एक Freelancing site पर अपना account बना लेना है | Upwork, Fiverr, Freelancer, PeoplePerHour यह कुछ सबसे अच्छी Freelancing websites है जहा आप अपना अकाउंट बना सकते है |
उसके बाद आपको इन् websites पर ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए एक Gig बना लेना है | जब किसी को ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की जरुरत होगी तब आपको यहाँ से वेह लोग आपसे कांटेक्ट कर लेंगे और आप उनका काम Canva की मदद से बड़ी आसानी से कर लेंगे जिसके लिए आप बाकि कम्पटीशन से कम पैसे लेंगे | इसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा काम आपको ही मिलेंगे | जिससे आप बोहोत पैसा कमाएंगे |
2. सोशल मीडिया मार्केटिंग:
आप canva का इस्तेमाल करके अच्छे अच्छे ग्राफ़िक्स बना के उनकी मदद से सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है | सोशल मीडिया मार्केटिंग मतलब बड़े बड़े ब्रांड्स का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करना होता है और इसके लिए यह ब्रांड्स आपको मोटी रकम भी देते है | इसके लिए आपको सबसे अलग और यूनिक designs बनाने होंगे जिन्हें देख कर यह ब्रांड्स आपसे कांटेक्ट करेंगे |
3. Course बनाके :
अब तक आपने Canva तो सिख लिया होगा तो आप Canva का एक course बना सकते है और उसको बेच सकते है | आपको तो पता ही होगा की लोग course बेच कर ही करोडपति बन गए है | तो आप भी ऐसे कोर्स बेच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है |
Tip : आप course के साथ कुछ Premium Premade Templates फ्री मैं दे सकते है जिससे लोग आपके कोर्स खरीदना पसंद करेंगे |
Canva से पैसे कमाना एक शानदार तरीका है यदि आप Creative हैं और ग्राफिक डिज़ाइन में intrest रखते हैं। थोड़ी मेहनत और लगन से आप Canva का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Also Read :
1 thought on “Canva Job : क्या मैं canva से पैसे कमा सकता हूँ ? (2024)”