Nothing Phone (2a) Render leaked
हाल ही मैं Nothing phone (2a) की render images leak हो चुकी है, जिसमे Nothing phone (2a) की back design leak हुई है. यह जानकारी हमें @OnLeaks तरफ से मिल रही है.
इन् तस्वीरों मैं दिख रहा है की इस बार Nothing का entry level smartphone Nothing phone (2a) company के पारंपरिक Glymph interface के बिना आएगा, लेकिन Nothing phone (2a) transparent back के साथ आएगा, और smartphone मैं dual camera के साथ आने वाला है.
जैसे की पहली Nothing phone (2a) leaked images मैं दिख रहा था की camera module बिच मैं है, लेकिन company ने इस मैं थोडा बदलाव किया है और dual कैमरा अब left side corner मैं रहेगा.
Nothing Phone (2a) इस बार एक unique design के साथ आएगा जिस मैं mobile के back एक Circular Design camera module के side मैं दिख रहा है, जिसके साथ stripe design भी है जो की smartphone के stripe circuit को दिखा रहा है, और उसके साथ ही nothing की branding भी निचले side मैं दिख रही है.
Nothing ने phone का नाम confirm करते हुए कहा की, “हमने users के daily usage को ध्यान मैं रखकर इस Nothing Phone (2a) design किया है, इसके साथ nothing की expertise और craftmenship का पूरा use किया गया है.”
Nothing ने यह भी कहा की Nothing phone (2a) phone(2) के सारे features के साथ आएगा, और Nothing phone(1) का एक upgraded version होगा.
हम MWC 2024 में अधिक जानकारी की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने 27 February को MWC 2024 में एक कार्यक्रम निर्धारित किया है.
Also read:-
Samsung SSD 1TB only at Rs.9999
3 thoughts on “Nothing Phone (2a) Render leaked | Nothing Phone (2a) बिना Glymph interface के आयेगा|”