Top 5 Skills : पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन कौशल कौन से सीखे 2024 ?

पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन कौशल कौन से सीखे 2024 ? आज के टाइम पर अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है वो भी बिना किसी भी इन्वेस्टमेंट के तो आपको कोई न कोई कौशल मतलब स्किल सीखना होगा | जब आप कोई भी स्किल सीखते है तब आप उसके बारे मैं सब जान चुके होते है और तब आप उसकी मदद से दुसरो को सर्विस दे सकते है और उससे पैसा कमा सकते है |

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की ऐसे कोनसे स्किल्स है जिन्हें सिख कर हम पैसा कमा सकते है | तो आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको ऐसे 5 स्किल्स बताएँगे जिनकी मदद से आप बोहोत ही जल्द पैसा कमा सकते है |

Releted :

बिना investment के daily Rs.500 कमाओ

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye?

ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ? 

Skills जो आपको Paise कमाने के लिए सीखना चाहिए

निचे हमने आपके लिए कुछ चुनिन्दा 5 स्किल्स लाये है जिनको आप बस एकबार सिख गए उसके बाद आप अपनी पूरी जिंदगी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है | तो इस आर्टिकल को पुरे अंत तक पढ़े, और अगर आपको इसका थोडा भी फायदा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

1. WordPress (CMS) :

आज के ज़माने मैं अगर किसी को वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है तो उसके लिए दो तरीके होते है | पहला है की खुद coding करे या किसी से करवाए और दूसरा मतलब बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाये | आप तो बिना कोडिंग की वेबसाइट बन जाये यही चाहेंगे न क्योकि वह आसान भी है और जल्दी भी बन जायेगा|

बिना कोडिंग की वेबसाइट बनाने के लिए एक टूल का इस्तेमाल पूरी दुनिया मैं होता है जिसका नाम WordPress है | WordPress एक Content Management System है जिसकी मदद से आप बिना कोडिंग के वेबसाइट, ब्लॉग, landing पेज, Funnel बना सकते है |

अगर आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट, ब्लॉग, landing पेज, Funnel Create करना आता है तो आप पूरी दुनिया में बैठे किसी भी इंसान को अपनी इस Skills की सर्विस दे सकते हैं | इसके लिए लोग आपको लाखो मैं पैसा देने के लिए तैयार है बस आपको उनको एक अच्छी सर्विस देनी होती है |

पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन कौशल कौन से सीखे 2024 ?
पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन कौशल कौन से सीखे 2024 ?

2. Online tutoring :

Online Tutoring मतलब बच्चो को ऑनलाइन पढाना | आज मार्किट मैं बोहोत सी वेबसाइट है जहा पर आप जुड़ कर बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है और यह websites आपको घंटे के हिसाब से पैसा देते है |

Online Tutoring पैसे कमाने का एक बोहोत ही बढ़िया तरीका है | अगर आप किसी टॉपिक मैं expertise रखते है तो आप इन् websites पर पढाके बोहोत अच्छा पैसा कमा सकते है |

Website Name Website URL
Skooli https://www.skooli.com/
TutorMe https://www.tutorme.com/
Preply https://www.preply.com/
Wyzant https://www.wyzant.com/
Course Hero https://www.coursehero.com/

 

3. Social Media Marketing :

Social Media Marketing आज के जमाने मैं एक बढ़ता पैसा कमाने का तरीका है | Social Media Marketer businesses को सोशल मीडिया की मदद से अपने असली customers तक पोह्चाते है |

अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग आ जाती है तो businesses आपको मुह बोली रकम देने को तैयार होते है , लेकिन उसके लिए उन्हें रिजल्ट्स दिखने चाहिए |

पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन कौशल कौन से सीखे 2024 ?
पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन कौशल कौन से सीखे 2024 ?

4. Google/Facebook Ads :

अगर किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट को उसके असली कस्टमर तक ले जाना हो तो वह Google/Facebook Ads का इस्तेमाल करते है | यह तरीका इतना कारीगर है की प्रोडक्ट exactly उसके असली कस्टमर को ही दिखाई देता है | आजकल सारे बिज़नस इसका इस्तेमाल बोहोत ही बड़े पैमाने पर कर रहे है |

अगर आप Google/Facebook Ads सिख जाते है तो आपके पास इतना काम आ जायेगा की आप उसको अकेले पूरा ही नहीं कर सकते है और आपको एक टीम बनानी पड़ेगी और इसको ही Social Media Marketing Agency कहते है |

5. Mobile App Design/Web Development :

हर छोटे-छोटे काम के लिए आज काम है आपको पता है mobile में आज कितनी सारी application है इन aaplication की अपनी एक डिजाइन होती है अगर आपको Mobile App Design करना आता है ना तो आपके लिए बहुत काम है |

अगर नहीं आता तो सीख लीजिए क्योंकि दिन पे दिन यह काम बढ़ने ही है बहुत सारी मोबाइल एप्लीकेशन, हर एक चीज की मोबाइल app बनने वाली है |

तो मोबाइल एप्लीकेशन का क्या structure होता है कैसी दिखने चाहिए, कितने पेज के बाद कौन सा पेज आना चाहिए, इसकी डिजाइनिंग सीख लेने से आपके पास बहुत काम होगा है |

यह कैसी स्केल है जो मार्केट में काफी डिमांड में है और आप इसको पूरी करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हो |

इस तरह से आप स्किल्स सिख कर बिना इन्वेस्टमेंट के लाखो कमा सकते है | अगर आपको यह आर्टिकल थोडा भी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा |

 

Hello i am admin of this site, you can contact me easily by going to contact us page, i will reply you as soon as possible....

Sharing Is Caring:

Leave a Comment