भारत के सबसे सस्ते Smartphones under Rs.7000 | Best Smartphones under Rs.7000 | भारत के सबसे सस्ते Smartphones

Best Smartphones under Rs.7000

आज अगर आप नया smartphone लेने जाते है तो आपके बोहोत सारे choices होते है लेकिन आप लेंगे तो आपके budget हिसाब से ही| और अगर आपका बजट Rs.7000 और उससे भी कम है तो आप बिलकुल सही जगह आये है, जब इस बजट को लेकर market मैं जायेंगे तो आपको कुछ खास smartphones नहीं मिलेंगे |

लेकिन इस article मैं हम Best Smartphones under Rs.7000 बताएँगे, जिनमे normal बजट smartphones की सारी खूबियाँ मिलेंगी और price सिर्फ़ Rs.7000 | तो चलिए जानते है यह smartphones कोनसे है | market मैं बोहोत सी ऐसी भी कंपनिया है जो Best Smartphones under Rs.7000 देती जिनमे बोहोत सारे premium smartphones के features होते है, यह कंपनिया Infinix, Lava, Nokia, और Redmi जैसी कंपनियां है जो Bharat Ke Sabse Saste Android Phone, 3000 से 5000 तक के बजट में बेचती हैं।

अगर आप भी सस्ते smartphone की तलाश मैं है तो इस blog को अंत तक पढ़े |

Phone Model Price (Rs.)
Realme C30 Rs.3,359
Lyf Earth 1 Rs.3,999
Infinix Smart 8 HD Rs.4,159
Lava Z70 Rs.4,949
Xiaomi Redmi A2 2023 Rs.4,769

 

Realme C30 :-

Best Smartphones under Rs.7000 की range मैं Realme C30 पहले नंबर पे आता है, इस फ़ोन मैं आपको 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 60Hz के refresh rate के साथ आता है | इसमें आपको 8MP का Primary Wide-angle कैमरा मिलाता है और 5MP का सेल्फी मिलता है जो एकदम बढ़िया फोटो खीच के दे देता है |

Category Specification
Performance Octa core (1.82 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)
RAM 2 GB
Display 6.5 inches (16.51 cm), 270 PPI, IPS LCD, 60 Hz Refresh Rate
Camera 8 MP Primary Camera with LED Flash
Front Camera 5 MP Front Camera
Battery 5000 mAh
Best Smartphones under Rs.7000
Best Smartphones under Rs.7000

Lyf Earth 1:

Lyf Earth 1 आपको amazon पे Rs.3999 मैं देखने को मिलता है, जिसमे आपको 5.5 इंच की FHD स्क्रीन मिलती है | यह फ़ोन snapdragon 685 इस processor के साथ और 3GB RAM के साथ आता है | इसमें 13MP Primary कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो normal photo अच्छे से ले लेता है |

Category Specification
Performance Octa core (1.5 GHz, Quad Core + 1 GHz, Quad core) Snapdragon 615
RAM 3 GB
Display 5.5 inches (13.97 cm), 401 PPI, AMOLED
Camera 13 MP + 2 MP Dual Primary Cameras with LED Flash
Front Camera 5 MP Front Camera
Battery 3500 mAh
Best Smartphones under Rs.7000
Best Smartphones under Rs.7000

Infinix Smart 8 HD:

भारत के सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी infinix की तरफ से आता है Infinix Smart 8 HD, जिसे आप अमेजॉन पर Rs. 4,159 में खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको मिलेगें ऑक्टा-कोर और Unisoc T606 का प्रोसेसर, और साथ में 6.6 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले जो 90 हर्ट्ज तक की रिफ्रेश रेट दे सकता है। इसमें आप आराम से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं और साथ में नॉर्मल गेमिंग भी। इसके साथ आपको मिलेगी 5000 mAh की बैटरी।

Category Specification
Performance Octa core
RAM 3 GB
Display 6.6 inches (16.76 cm), 267 PPI, IPS LCD, 90 Hz Refresh Rate
Camera 13 MP + 0.08 MP Dual Primary Cameras with Quad LED Ring Flash
Front Camera 8 MP Front Camera
Battery 5000 mAh
Best Smartphones under Rs.7000
Best Smartphones under Rs.7000

Lava Z70:

अब बारी आती है Lava Z70 की यह स्मार्टफोन MediaTek MT6737 इस प्रोसेसर पे आता है साथ मैं आपको 8MP Primary Camera मिलता है| इस फ़ोन मैं आपको 2500 mAh की battery मिलती है जो ठीकठाक backup दे देती है, और इसमें 5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है |

Category Specification
Performance Quad Core, 1.3 GHz MediaTek MT6737
RAM 2 GB
Display 5.0 inches (12.7 cm), 294 PPI, IPS LCD
Camera 8 MP Primary Camera with LED Flash
Front Camera 5 MP Front Camera
Battery 2500 mAh
Best Smartphones under Rs.7000
Best Smartphones under Rs.7000

Xiaomi Redmi A2 2023:

यह xiaomi की तरफ से एक latest बजट स्मार्टफोन है | उसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर है और यह फोन आपको क्रोमा पर Rs. 4,769 रहने लगे और अमेजॉन पर Rs. 5,799 में मिलेगी। इस प्राइस पॉइंट पर, आपको मिलेगा ऑक्टा कोर के MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथी में 2GB मेमोरी।डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.5 इंच का बिग IPS LCD डिस्प्ले है और साथ में 8 मेगापिक्सल प्लस 0.08 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है, और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। इसके साथ आपको मिलेगी 5000 mAh की बैटरी जो काफी अच्छी बैटरी लाइफ दे सकती है।

Category Specification
Performance Octa core (2.2 GHz, Quad Core + 1.7 GHz, Quad core) MediaTek Helio G36
RAM 3 GB
Display 6.52 inches (16.56 cm), 269 PPI, IPS LCD
Camera 8 MP + 0.08 MP Dual Primary Cameras with Dual LED Flash
Best Smartphones under Rs.7000
Best Smartphones under Rs.7000

गर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय RangUpdate.com से जुड़े रहे |

Also Read :

How To Cancel Paytm Fastag

Paytm Wallet पैसे Bank Account मैं कैसे ले

Hello i am admin of this site, you can contact me easily by going to contact us page, i will reply you as soon as possible....

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “भारत के सबसे सस्ते Smartphones under Rs.7000 | Best Smartphones under Rs.7000 | भारत के सबसे सस्ते Smartphones”

Leave a Comment