Site icon Rang Updates

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? | फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके : flipkart एक भारत की online shopping कंपनी है जिसकी शुरुआत 2007 मैं बंसल परिवार ने की थी | आज के दिन ऐसा कोई नहीं होगा जिसने आजतक flipkart से कुछ ख़रीदा नहीं होगा | लगभग हर किसी ने ऑनलाइन शौपिंग की होगी और flipkart पर एक बार तो की ही होगी, और अपने पैसे खर्च किये होंगे |

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? तो हां आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके बताएँगे जिनसे आप आसानी से 40000 से 50000 कमा सकते है | अगर आपको flipkart से पैसे कमाने है तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे |

Flipkart क्या है ?

Flipkart भारत की एक बड़ी E-Commerce Website जिससे आप लगभग हर चीज़ खरीद सकते है और वह सुरक्षित तरीके से आपके घर तक आ जाता है | लेकिन flipkart सिर्फ एक शौपिंग प्लेटफार्म नहीं है बल्कि यह आपका कमाई करने का एक जरिया भी बन सकता है | फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके है जिन्हें हम एक एक करके देखेंगे और बेशक आप आज के इस आर्टिकल से कुछ तो सिख कर ही जायेंगे | तो जुड़े रहे इस आर्टिकल के साथ |

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 4 तरीके :

निचे हमने Flipkart से पैसे कमाने के 4 तरीको पर बात की है तो उसे जरुर पढ़े और अगर यह आर्टिकल थोडा भी पसंद आये तो आपके उस दोस्त के साथ जरुर शेयर करे जो घर बैठे पैसे कमाना चाहता है |

1. फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम:

Flipkart से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका मतलब फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम | इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको पहले इस प्रोग्राम मैं apply करना पड़ेगा | जब आप इस प्रोग्राम मैं approve हो जायेंगे तब आपको हर एक प्रोडक्ट जो फ्लिप्कार्ट पर available है उसके लिए एक unique लिंक मिलेगा |

जब आपके इस unique लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो इसका आपको एक फिक्स commission मिलता है | इसका मतलब जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स आपके लिंक से ख़रीदे जायेंगे उतना ज्यादा commission आपको मिलेगा |

Tip : आप एक telegram channel बना सकते है जहा पर आपकी इस एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते है, और आपके ग्रुप मेम्बेर्स मैं से जिसको भी वह प्रोडक्ट पसंद हो वो वहा से प्रोडक्ट खरीदेगा और आपको commission मिल जायेगे |

2. फ्लिपकार्ट सेलर बनें :

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है आप उसे flipkart पर बेच सकते है और इससे आपको बोहोत अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है | लेकिन इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छी अच्छी तस्वीरे और एक अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखना होगा, क्योकि flipkart पर आपका प्रोडक्ट नहीं दिखेगा, दिखेंगे वह Pictures and Description जिससे लोगो का आपका प्रोडक्ट खरीदने के chances बढ़ जाते है |

Tip : अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप किसी wholeseller से प्रोडक्ट अपनी branding के साथ बनवा सकते है जो आप आगे जाके Flipkart पर high margin के साथ बेच सकते है |

3. फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन :

Flipkart पर एक बोहोत अच्छी स्कीम होती है जिसे Supercoin कहते है | यह एक डिजिटल कॉइन होता है, जब भी आप किसी भी तरह की खरीददारी करते है तब flipkart आपको रिवॉर्ड के तौर पर यह supercoin देता है | इसको आप अपनी अगली शौपिंग मैं भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको अगला प्रोडक्ट थोडा सस्ते मैं मिलेगा, नहीं तो आप इन् supercoins को अपने बैंक अकाउंट मैं भी ट्रान्सफर कर सकते है | इससे आपको शौपिंग मैं डिस्काउंट भी मिलेगा नहीं तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट मैं भी ले सकते है |

4. फ्लिपकार्ट quiz और प्रतियोगिताएं :

Flipkart बोहोत बार अपने वेबसाइट पर Quiz और प्रतियोगिता रखता है जिन्हें जित कर आप फ्री मैं प्रोडक्ट्स और वाउचर ले सकते है जिसका इस्तेमाल करके आप कोई भी प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट से ले सकते है |

इन तरीकों के अलावा भी फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के कई अन्य तरीके हैं। आप flipkart social media pages पर काम कर सकते हैं, flipkart डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं, या flipkart के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होगी। आपको अपनी marketing strategy पर ध्यान देना होगा और अपने customers को बेहतरीन service provide करनी होगी।

यह कुछ फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के तरीके थे जिनका इस्तेमाल करके आप फ्लिप्कार्ट से पैसे कमा सकते है और अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा | पैसे कमाने के और तरीके जानने के लिए हमारी वेबसाइट RangUpdate.com को भी देख सकते है |

Also Read :

क्या मैं canva से पैसे कमा सकता हूँ ?

ICICI क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए ?

Exit mobile version